नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर से पॉलिटिशयन राज बब्बर ( Raj babbar) ने अपने करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया है. राज बब्बर ‘इंसाफ का तराजू’ ,’निकाह’, ‘संसार’, ‘आज की आवाज’, ‘घायल’, ‘आंखें’, ‘अंदाज’ ,’बरसात ‘और ‘गुंडागर्दी’ जैसी यादगार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने जमाने के सभी दिग्गज एक्ट्रेस संग रोमांस किया है और बड़े-बड़े एक्टर्स को अपनी एक्टिंग के दम पर मात दी है. हालांकि अफसोस उनका लाडला और सबसे बड़ा बेटा आर्य बब्बर (Arya Babbar) वो कमाल नहीं कर पाए, जिसकी तमन्ना लिए वह बॉलीवुड में आए थे.
आर्य बब्बर राज बब्बर पहली वाइफ नादिरा के बेटे हैं. उनका जन्म 24 मई 1981 को हुआ था. 42 साल हो चुके आर्य आज भी बॉलीवुड में अपनी इमेज बनाने के लिए तरस रहे हैं. वह 1 हिट पाने के लिए 21 साल से कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए वह सलमान खान के साथ भी जुड़े हालांकि वह अभी तक असफल ही रहे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आर्य बब्बर ने 2002 में ‘अब के बरस’ (Ab Ke Baras) से डेब्यू किया था. इस फिल्म में अमृता राव आर्य के ऑपोजिट देखी गई थीं. फिल्मी पर्दे पर भले ही लोगों ने आर्य बब्बर-अमृता राव की केमिस्ट्री को पसंद किया लेकिन दुर्भाग्य की बात ये रही ये फिल्म दर्शकों को लुभाने में असफल साबित हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्लॉप साबित हुई. वहीं आर्य का डेब्यू भी फेल रहा.
‘अब के बरस’ के बाद फ्लॉप होने के बाद आर्य ने कुछ और फिल्में भी लेकिन वो भी फ्लॉप साबित हुईं. एक्टिंग में फ्लॉप होता देख आर्य ने खुद को एक मौका दिया और बतौर साइड एक्टर बन फिल्मों में काम करने लगे. उनके फ्लॉप करियर को देखते हुए सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म ‘रेडी’ (Ready) में मौका दिया. हालांकि इस हिट फिल्म से भी उनके करियर को रफ्तार नहीं मिली. कुछ ऐसा ही हाल फिल्म ‘रेडी’, ‘मटरू की बिजली का मन डोला’, ‘गुरू’ जैसी फिल्मों में रहा है, जिसमें उन्हें सपोर्टिंग किरदार में देखा गया था.
फिल्मों में खुद को फ्लॉप होता देख आर्य ने एक बार अपने आप को मौका दिया और टीवी की दुनिया की सबसे कंट्रोवर्सी शो बिग बॉस -8 में भी भाग लिया. सलमान खान द्वारा होस्ट किये गए इस शो में भले ही आर्य कुछ ही दिनों तक और बाहर हो गए. आफको बात दें कि आर्य बब्बर टीवी की दुनिया में काम कर चुके हैं. वह ‘संकट मोचन महाबली हनुमान’ में रावण का किरदार निभाया था.
टीवी और हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंनें पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि वहां भी धीरे-धीरे उनकी चमक फीकी पड़ने लगी. बता दें एक्टिंग में जब आर्य कुछ नहीं कर पाए तो वह साहित्य की दुनिया से भी जुड़े और ‘पुष्पक विमान’ नाम की कॉमेडी बुक लिखी है जिसे काफी पंसद भी किया गया. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड जैसमीन पुरी संग शादी की है. कपल की शादी 2016 में हुई थी.
.
Tags: Entertainemnt, Entertainment, Entertainment news., Entertainment Special, Raj babbar
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 08:05 IST