Teaser Out: कार्तिक आर्यन ने बयां की ‘सत्य प्रेम’ की कथा, कियारा आडवाणी पर आया प्यार, इस दिन होगी रिलीज

0
8


मुंबई. ‘बातें जो कभी पूरी ना हों, वादे जो कभी अधूरे ना हो, हंसी जो कभी कम ना हो, आंखें जो कभी नम ना हो, और अगर हों तो बस इतना जरूर हो, आंसू उसके हों और आंखें मेरी हों…’ इन खूबसूरत लाइंस के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha Teaser Out) का टीजर आउट हो गया है. फिल्म में म्यूजिकल रोमांस को दिखाया जाएगा और इसी की झलक टीजर में दिखाई गई है. प्यार से भरे इस टीजर में कार्तिक और कियारा की खूबसूरत कैमिस्ट्री नजर आ रही है.

‘सत्य प्रेम की कथा’ को समीर विद्वंस ने निर्देशित किया है और इस​का निर्माण साजिद नाडियादवाला ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन ‘सत्य प्रेम’ और कियारा आड​वाणी ‘कथा’ के किरदार में नजर आएंगी. इससे पहले ये जोड़ी फिल्म ‘भूल भूलैया 2’ में नजर आ चुकी है और दोनों को फिल्म में खासा पसंद किया गया था. फिल्म की पटकथा करण श्रीकांत शर्मा ने लिखी है.

प्यार, शादी और इमोशंस
टीजर में कार्तिक और कियारा फेरे लेते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में चल रहे खूबसूरत गाने के साथ दोनों के प्यार की झलक टीजर में दिखाई गई है. टीजर को देखकर लग रहा है कि फिल्म में प्यार, इमोशंस और म्यूजिक का कॉम्बिनेशन किया गया है. फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

” isDesktop=”true” id=”6236355″ >

बता दें कि इससे पहले कियारा आडवाणी फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नजर आई थीं. यह भी रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में थे. फिलहाल सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के बाद यह कियारा की शादी के बाद पहली फिल्म है. वहीं, ‘शहजादा’ फ्लॉप होने के बाद कार्तिक को भी इस फिल्म से खासी उम्मीदे हैं.

Tags: Kartik aaryan, Kiara Advani, Shahid kapoor, Siddharth Malhotra

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]